तुम्हारी जाति क्या है ?
तुम्हारी जाति क्या है कुमार अंबुज ?
तुम किस-किस के हाथ का खाना खा सकते हो
और पी सकते हो किसके हाथ का पानी ?
चुनाव में किस समुदाय को देते हो वोट
आॅफिस में किस जाति से पुकारते हैं लोग तुम्हें
जन्म पत्री में लिखा है कौन-सा गौत्र
और कहां ब्याही जाती हैं तुम्हारी बहन-बेटियां ?
बताओ अपने धर्म और वंषावली के बारे में
किस जगह जाकर करते हो तुम प्रार्थनाएं ?
बताओ कुमार अंबुज
इस बार दंगों में रहोगे किस तरफ
और मारे जाओगे किसके हाथों ?
वरिष्ठ कवि श्री कुमार अंबुज देष के जाने-माने कवि हैं । उनकी कविताओं ने न सिर्फ नए मानदंड स्थापित किए हैं अपितु चीज़ों-घटनाओं को अलग दृष्टि से देखने का नज़रिया भी विकसित किया है । अगले माह 13 अप्रैल को श्री कुमार अंबुज का जन्मदिन है । उन्हें हमारी हार्दिक शुभकामनाएं ।